303. एक दुलारा देश हमारा , प्यारा हिंदुस्तान ,
भारत वर्ष महान
एक दुलारा देश हमारा , प्यारा हिंदुस्तान ,
दुनिया में बेजोड़ अनोखा , भारतवर्ष महान्
हमारा प्यारा हिंदुस्तान , हमारा भारतवर्ष महान्
हमारा प्यारा हिंदुस्तान.......
हिंदू , मुस्लिम , सिक्ख , इसाई जैन , पारसी , बौद्ध बहाई ,
धर्म भले ही न्यारे - न्यारे , लेकिन सब है भाई सारे
सर्वधर्म समभाव हमारा , इस पर हमें गुमान ,
हमारा प्यारा हिंदुस्तान........
इसके बलिदानी सेनानी , लोकतंत्र लाए लासानी,
आजादी की रक्षा करना , खूब जानती नई जवानी ,
गांधीजी की नई दिशा ने , सौंपी हमें कमान,
हमारा प्यारा हिंदुस्तान......
सहनशीलता भाईचारा , प्यार मोहब्बत पंथ हमारा
सत्य अहिंसा अमन चैन से, हमने जग का रूप संवारा
अणु तक से करवाया हमने , मानव का कल्याण ,
हमारा प्यारा हिंदुस्तान...
शिव संकल्प नहीं छूटेगें, उनसे नव पल्लव फूटेंगे,
इतिहासों का पाठ यही है, जो तोड़ेंगे वे टूटेंगे
लक्ष्य हमारा जय जगत , नारा है निर्माण
हमारा प्यारा हिंदुस्तान.......
- बालकवि बैरागी
.
Comments